अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, एक जवान घायल
Total Views |
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया है। समाचार के अनुसार अज्ञात आतंकियों ने अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाया। ग्रेनेड की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया है। समाचार के अनुसार अज्ञात आतंकियों ने अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाया। ग्रेनेड की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है।
घायल जवान को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। घायल जवान की पहचान 40वीं बटालियन के पाटिल पद्माकर के रूप में हुई है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने हमलावर आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी करके सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि आतंकियों ने बिजबिहाड़ा में जिस इलाके में ग्रेनेड हमला किया, वहां से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन डीडीसी चुनाव के लिए रैली कर रहे थे। राज्य में हो रहे डीडीसी चुनाव में जिस तरह जनता लोकतंत्र में विश्वास जता रही है उससे आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। इसी को देखते हुए वह सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमला कर रहे हैं। हालांकि सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकियों के नापाक मंसूबे धरे के धरे रह जाते हैं।