श्रीराम मंदिर निर्माण: शुभ मुहूर्त में वैदिक विधि से हुआ नींव भराई का पूजन
Total Views |
श्रीराम जन्मभूमि स्थान पर भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का सपना
हिन्दू समाज ने संजोया था, वह सपना सोमवार से धरातल पर पूरा होना शुरू हो
गया. 15 मार्च को शुभ मुहूर्त में 10:55 बजे से ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने
पूजन किया.
श्रीराम जन्मभूमि स्थान पर भगवान राम के
भव्य मंदिर निर्माण का सपना हिन्दू समाज ने संजोया था, वह सपना सोमवार से
धरातल पर पूरा होना शुरू हो गया. 15 मार्च को शुभ मुहूर्त में 10:55 बजे से
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पूजन किया.
इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ
क्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय, डॉ. अनिल मिश्र, महंत दिनेन्द्र दास
सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. नींव भराई के बाद श्रीराम मंदिर धीरे-धीरे आकार
लेने लगेगा. शुभ मुहूर्त पर विधि-विधान के साथ भगवान श्री गणेश, विष्णु और
श्री लक्ष्मी जी तथा विश्वकर्मा भगवान के पूजन के साथ 40 फीट गहरी नींव की
भराई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

श्रीराम जन्मभूमि परिषद की 5 एकड़
भूमि में 2.77 एकड़ भूमि पर राम मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है.
जिसमें गर्भग्रह स्थल सहित पूरे 2.77 एकड़ भूमि को 40 फीट गहरी खुदाई का
काम पूरा किया जा चुका है. जिसके लिए वास्तुशास्त्र के हिसाब से मुहूर्त
रखा गया था.