शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढेर किए लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकी
Total Views |
जम्मू—कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चौतरफ़ा कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों
और आतंकियों के बीच शोपियां के मनिहाल इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़
में सुरक्षाबलों ने एक-एक करके 4 आतंकियों को मार गिराया।

जम्मू—कश्मीर
में आतंकियों के खिलाफ चौतरफ़ा कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों और आतंकियों
के बीच शोपियां के मनिहाल इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों
ने एक-एक करके 4 आतंकियों को मार गिराया।
गौरतलब है कि तड़के
सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि शोपियां के मनिहाल इलाके में कुछ आतंकी
छिपे हुए हैं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू
किया।
इस दौरान सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का
मौका दिया, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके
बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में एक-एक करके 4 आतंकियों को मार
गिराया। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल पर मौजूद सारे आतंकी मारे गए।
बता
दें कि हाल ही में शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन दिन लंबे चले ऑपरेशन
में जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष आतंकी विलायत उर्फ सज्जाद अफगानी समेत 1 अन्य
आतंकी को मार गिराया था।आंकड़ों की मानें तो बीते साल की तुलना में इस साल
घाटी में आतंकी गतिविधियां कम हुई हैं। इसके पीछे स्पष्ट कारण है कि घाटी
में आतंकी संगठनों के सरगना मारे जा चुके हैं।