केरल: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, कहा-लव जिहाद के खिलाफ बनाएंगे कानून
Total Views |
भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय सूचना प्रसारण व पर्यावरण मंत्री प्रकाश
जावड़ेकर ने केरल के वरिष्ठ राजग नेताओं की उपस्थिति में चुनाव घोषणा पत्र
जारी किया। संकल्प पत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने का भी वादा किया
गया है

भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय सूचना प्रसारण व
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केरल के वरिष्ठ राजग नेताओं की
उपस्थिति में चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। इसमें सबरीमला मंदिर में महिलाओं
के प्रवेश को रोकने के लिए कानून बनाने का वादा किया गया।
इसी तरह लव
जिहाद के खिलाफ कानून लाने की घोषणा करते हुए कहा गया है कि एक विशेष
एजेंडे के तहत किए जाने वाले ऐसे कृत्य को रोकने की राज्य में जरूरत महसूस
की जा रही है।
संकल्प पत्र में प्रगतिशील राज्य बनाने के लिए हर परिवार के
एक सदस्य को रोजगार, हाईस्कूल के सभी विद्यार्थियों को लैपटाप एवं बीपीएल
श्रेणी की महिलाओं को साल में छह गैस सिलेंडर मुफ्त देने की भी बात कही गई
है।
इस दौरान श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राज्य में माकपा और कांग्रेस के बीच लड़ाई महज पांखड ही है, जबकि यह दोनों दल एक ही हैं।