स्व. मा. गो.(बाबूराव) वैद्य : कुटुंबवत्सल, ध्येयनिष्ठ और संघ समर्पित विराट व्यक्तित्व
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता, लेखक, विचारक और जाने-माने पत्रकार श्री माधव गोविंद वैद्य, उपाख्य बाबूराव वैद्य का गत 19 दिसंबर,2020 को निधन हुआ था। उनके सुपुत्र एवं रा.स्व.संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व, दिशादर्शक विचार, आदर्शों एवं जीवन के अनूठे अनुभवों को सहेजते हुए लिखा यह लेख ..