पाकिस्तान में सिंधु देश की आजादी के लिए विरोध प्रदर्शन तेजी से बढ़ता जा रहा है। सालों से अलग देश की मांग कर रहे सिंधियों ने अब पाकिस्तान के पड़ोसी देश भारत समेत अन्य देशों से खुलकर मदद की गुहार लगाई है।
आगे पढ़ें
पंजाब की सीमा से सटी भारत-पाक सीमा पर आए दिन ड्रोन की गतिविधियां बढ़ रही हैं। ड्रोन से नशा ही नहीं, बल्कि हथियार तक भारत पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी का क्रम निरंतर जारी है।
काठमांडू से पंकज दासनेपाल के विभिन्न शहरों के साथ ही, काठमांडू की सड़कों पर हजारों की संख्या में उतरे लोगों ने नेपाल को पुन: हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग लेकर एक वृहत् प्रदर्शन किया। देश में माओवादियों और चर्च के बढ़ते दखल से ऊबे नेपालवासियों को अब संविधान से ‘पंथनिरपेक्ष’ शब्द के हटने का इंतजार नेपाल को पुन: हिन्दू राष्ट् घोषित करने की मांग को लेकर यूं हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे काठमाडूंवासी नेपाल में आए दिन कोई न कोई जुलूस-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कभी सरकार की असफलता
पूनम नेगी आजाद भारत की संसद के पहले गेरुआ वस्त्रधारी संन्यासी सदस्य स्वामी ब्रह्मानंद अनूठे गोसेवक थे। इन्होंने ही सबसे पहले संसद में गोरक्षा के लिए स्वर बुलंद किया था। सांसद रहते हुए भी वे भिक्षा मांगकर भोजन करते थे। वेतन और पेंशन को वे गोसेवा और शिक्षा के लिए लगा देते थेस्वामी ब्रह्मानंद का एक दुर्लभ चित्रजनसंघ के सांसद के तौर पर गोवंश की रक्षा और गोवध के विरोध में स्वामी ब्रह्मानंद द्वारा 1967 में सदन में दिया गया एक घंटे का ऐतिहासिक भाषण आज भी भारत की सनातन जीवन पद्धति में गोमाता की महत्ता प्रतिपा
उमेश्वर कुमार बाजार के तमाम आंकड़े दर्शा रहे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था न सिर्फ तेजी से पटरी पर आ रही है बल्कि आगे के लिए भी इसकी दिशा निर्धारित है। कोरोना के दौर में, दूसरे देशों के उलट खुद को तेजी से पटरी पर लाने में दुनिया के सामने भारत बना उदाहरणकोविड-19 महामारी की चुनौती के बीच सुखद संकेत है कि देश की अर्थव्यव्यवस्था तेजी से पटरी पर आ रही है। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था एक तरह से न सिर्फ ठहर गई बल्कि आर्थिक गतिविधियों के ठप पड़ने से लगातार नीचे जाने लगी। समाज के विभिन्न तबकों पर इसका असर
लक्ष्मीपति साड़ी’ के मालिक संजय सरावगी को मानो ‘दिव्यदृष्टि’ मिली और उन्होंने ऐसी रणनीति अपनाई कि महामारी के दौरान भी उनकी फैक्ट्री चलती रही। अब तो वे ‘लॉकडाउन’ से पहले वाली स्थिति में पहुंचने वाले हैंसंजय सरावगी (50 वर्ष)कंपनी: लक्ष्मीपति साड़ीवार्षिक कारोबार: 600 करोड़ रु. चुनौती: कामगारों का हित और बैंक कर्ज चुकाना। रणनीति: हालत की गंभीरता को देखते हुए नियमित कार्य बंद कर पीपीई किट का निर्माण शुरू किया। इससे फैक्ट्री चलती रही और कामगारों को भी काम मिलता रहा। भ
कोरोना काल में आवश्यक दवाओं के लिए अपनी कंपनी के माध्यम से जड़ी-बूटियों का अर्क और आयुष क्वाथ की रिकार्डतोड़ आपूर्ति कर हर्षपाल सिंह ने पूरी दक्षता के साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है हर्षपाल सिंह (प्रकोष्ठ में) और उनकी कंपनी के उत्पादहर्षपाल सिंह (48 वर्ष)कंपनी: अम्बे फाइटोएक्सट्रेक्ट्स प्रा. लि. वार्षिक कारोबार: 100 करोड़ रु. चुनौती: कोरोना काल में उत्पादन कायम रखना रणनीति : स्वास्थ्यवर्धक आयुष क्वाथ उत्पादन की तरफ कदम बढ़ाए चायनीज कोरोना वायरस के प्रकोप के इस दौर में अक्सर यही सुनने में आया क
दिल्ली के आभूषण निर्यातक सुरेंद्र खंडेलवाल ने कोरोना काल में भी अपने ग्राहकों से संपर्क रखा। इस कारण उन्हें दुबई और कुछ अन्य जगहों से महामारी के दौरान भी काम मिलता रहा। उनका कहना है कि सेवा और संपर्क का फल जरूर मिलता हैसुरेंद्र खंडेलवाल (53 वर्ष)कंपनी : खंडेलवाल ग्रुप आफ इंडस्ट्रीजवार्षिक कारोबार: 50 करोड़ रु. चुनौती: कंपनी को चलाना रणनीति: कर्मचारियों को सभी ग्राहकों से निरंतर संपर्क बनाने की जिम्मेदारी दी गई। ये लोग ईमेल, मोबाइल और वाट्सएप के जरिए ग्राहकों का हालचाल लेते रहे। दिल्ली की ‘खंडेलवाल ग्रु
अमदाबाद के संदीप पटेल ने नई मशीन का सहारा लेकर ‘लॉकडाउन’ के एक महीने बाद ही अपनी कंपनी की गतिविधियां शुरू कर दीं। इसमें कंपनी के कर्मचारियों का भी सराहनीय सहयोग रहा संदीप पटेल (38 वर्ष)कंपनी: राजकमल बिल्डर्स इनफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.वार्षिक कारोबार: 400 करोड़ रु. चुनौती: नकदी की कमी। रणनीति: ऐसी नई मशीन का उपयोग किया, जिसमें कम से कम मजदूर लगते हैं। इस तरह मजदूरों को महामारी से बचाया और काम भी चलता रहा। अमदाबाद में ‘राजकमल बिल्डर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.’ नाम से एक भवन निर्म
सौन्दर्य प्रसाधन निर्माता ‘इमामी लिमिटेड’ के सह-संस्थापक राधेश्याम गोयनका एक कुशल प्रबंधक माने जाते हैं। उन्होंने अपने साझीदारों के साथ ऐसी नीति अपनाई कि कंपनी ‘लॉकडाउन’ की चुनौतियों को आसानी से पार कर गईराधेश्याम गोयनका (74 वर्ष)कंपनी: इमामी लिमिटेड वार्षिक कारोबार: 3,000 करोड़ रु. चुनौती: उपभोक्ताओं तक उत्पाद पहुंचाना।रणनीति: समय और उपभोक्ताओं की मांग देखते को हुए नए उत्पाद बनाने और नवाचार का निर्णय लिया। फिर उत्पादों की ‘आॅनलाइन’ बिक्री शुरू की गई। भारत में
इंफाल में खेलों का सामान बनाने वाली ‘एटेक्स स्पोर्ट्स’ कंपनी के मालिक डॉ. परमानंद सिंह थोंगम ने नई तकनीक का सहारा लेकर न केवल कामकाज को जारी रखा, बल्कि अच्छी कमाई भी करने में सफल रहे डॉ. परमानंद सिंह थोंगम (50 वर्ष)कंपनी: एटेक्स स्पोर्ट्स वार्षिक कारोबार: एक करोड़ रु. चुनौती: पैसे की किल्लतरणनीति: कंपनी शुरू करने से पहले बेंगलूरु में एक बहुराष्टÑीय कंपनी में नौकरी करने के दौरान ‘आनलाइन’ काम करने से जो अनुभव हासिल किया, उसका सहारा लिया। मणिपुर की राजधानी इंफाल में ‘एटेक
नई दिल्ली में डॉ. बोबिन सलूजा और डॉ. निधि सलूजा ने डीआरडीओ की सहायता से विद्युत चालित ‘सेनेटाइजर मशीन’ का निर्माण कर कोरोना की गति को कम करने में महती भूमिका निभाई है। इससे पहले भारत में ऐसी मशीन नहीं बनती थी डॉ. रोबिन सलूजा (44 वर्ष), डॉ. निधि सलूजा (44 वर्ष)कंपनी: इंडेंट मेडिकल डिवाइसेजवार्षिक कारोबार: 3 करोड़ रु. चुनौती: कारीगरों की कमीरणनीति: ‘लॉकडाउन’ शुरू होते ही डीआरडीओ से बात कर कारखाने में लगी मशीन में आवश्यक बदलाव किया और उत्पाद को खुद ही उपभोक्ता तक पहुंचायानई दिल्ली
ऐतिहासिक इमारतों और मंदिरों को रोशनी से जगमगाने में जुटी कंपनी ने वक्त को पहचान आपदा में उम्मीद जगाने की पहल की, फूलों की आनलाइन प्रदर्शनी लगाई 2019 के सर्वोत्तम ध्वनि एवं प्रकाश शो पुरस्कार के साथ शिव पिल्लैशिव पिल्लै (43 वर्ष)कंपनी: लक्स एंड डेसीबल्स वार्षिक कारोबार: 5 करोड़ रु. चुनौती: नवाचार से कोरोना की बाधाओं को दूर करना तिरुपति में भगवान् वेंकटेश बालाजी के दर्शन के बाद ज्यादातर श्रद्धालु वहां से 60 किमी. दूर श्रीविनायक स्वामी वारि मंदिर में गणपति के मंदिर जरूर जाते हैं। माना ज
सनातन परंपरा में नारी पूजनीय है। नवरात्र अनुष्ठान इसी का द्योतक है। इस बदलते दौर में नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति की परंपरा का वाहक बनाने और उसमें नारी के प्रति सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन भावना का विस्तार करने की जरूरत है। ‘मिशन शक्ति’ का यही प्रयास है
17 अक्टूबर को राज्यपाल और मुख्यमंत्री इस अभियान की शुरुआत करेंगे.यह अभियान शारदीय नवरात्रि से बासंतिक नवरात्रि तक चलेगा.महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार '17 अक्टूबर से 'मिशन शक्ति' की शुरुआत कर रही है. 17 अक्टूबर को राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल लखनऊ से और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , बलरामपुर जनपद से इस अभियान की शुरुआत करेंगे. यह अभियान शारदीय नवरात्रि से बासंतिक नवरात्रि तक चलेगा. 180 दिवसीय इस अभियान के दौरान प्रदेश के सभी 75 जिलों, 521 ब्लाकों, 59
रतन शारदा1967 के बाद इंदिरा गांधी जैसी मजबूत और जोड़-तोड़ में माहिर नेता के नेतृत्व में चले कांग्रेसी दांव-पेंच में बार-बार सत्ता गंवाने के बाद अक्तूबर 1973 में अकाली दल ने आनंदपुर साहिब में एक मंथन सत्र आयोजित किया था। क्या भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद वे अपने आनंदपुर साहिब प्रस्ताव के बिन्दुओं की राह पर लौट जाएगासरदार प्रकाश सिंह बादल ध्य(म में) के साथ सुखबीर सिंह और हरसिमरत कौर (फाइल चित्र)कई दशकों के बाद अकाली दल ने भाजपा के साथ भागीदारी खत्म कर दी है। यह एक सहज-स्वाभाविक गठबंधन था, जो हिंदुओं और स
मंदिरों में गैर-ब्राह्मण पुजारी सामाजिक समानता के साधक सिद्ध हो रहे हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग से आने वाले ये अर्चक देश में जाति, वर्ग, भाषा, प्रांत के नाम पर होने वाले भेदभावों को मिटाने में अमूल्य योगदान देकर समरसता की सरिता बहा रहे हैंये हैं पुजारी विष्णु साईकुमार, जो आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में सेवा कर रहे हैं। यह सनातन धर्म की विशेषता है कि वह परिस्थिति के अनुरूप अपने में अपेक्षित सुधार करता है। इसी सुधार का परिणाम है कि इन दिनों देश के मंदिरों में गैर-ब्राह्मण पुजारियों या अर्च
उत्तर प्रदेश में जब से विकास दुबे का मामला उजागर हुआ है, तब से राज्य में वैसे लोगों की बड़ी चर्चा हो रही है, जो पहले माफिया थे और बाद में चुनाव लड़कर ‘माननीय’ बन गए। मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, विजय मिश्र जैसे लोग विधायक और सांसद बन कर भी अपराध जगत से दूर नहीं हो सकेबाहुबली अतीक अहमद यह कहने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा अवगुण है कि वह गुंडों और बदमाशों को भी ‘माननीय’ बनने का अवसर देता है। राजनीति में आपको ऐसे बहुत से नाम मिलेंगे जिन्होंने जन सामान्य के
रामानंदकोरोना के चलते गांव हो या शहर। बच्चे हों या वृद्ध। हर तरह नकारात्मकता की अधिकता दिखाई दे रही है। ऐसे में जरूरत है, उस संबल की जो लोगों को इस अंधकार से निकालकर उजाले का रास्ता दिखाएं। भारतीय समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो आशा और संभावना की कहानियां सुनाना जानते हैं। हमारे देश में ऐसे बहुत से अनौपचारिक संस्थान हैं, जो लोगों प्रेरित करते हैं। ऐसे सभी समूहों और व्यक्तियों की सहायता ली जानी चाहिए जो नए समाज में उत्साह और नव सृजन के बीज बो सकें|कोरोना वायरस जो कुछ माह से हमारे परिवेश में कही दूर-दूर तक नह
पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक विधायक देबेन्द्र नाथ रॉय का मृत शरीर एक फंदे से झूलता हुआ पाया गया। ज्ञात हो कि भाजपा विधायक रॉय रविवार को ही अपने पैतृक गाँव बिंडोल पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि रविवार रात 1 बजे कुछ युवक उन्हें बुलाने आए थे। इसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। घटना के बाद से राज्य में क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक विधायक का शरीर संदिग्ध अवस्था में एक फंदे से झूलता पाया गया। इस घटना के बाद से राज्य में क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए है
जम्मू—कश्मीर में बाहर से गए वाल्मीकियों, गोरखाओं और 1947 में पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थियों को अधिवास प्रमाणपत्र मिलने से उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है। इन लोगों का कहना है कि दशकों तक गुलामी जैसी जिंदगी जीने के बाद आजादी की एक नई सुबह देखने को मिल रही है
अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने इसलिए अपनी जान दे दी कि पुलिस ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की
पूनम नेगी क्याआप जानते हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए 14 जून का ही दिन क्यों चुना! इस दिन नोबल पुरस्कार विजेता जीव विज्ञानी कार्ल लैंडस्टाईन का जन्म हुआ था। 14 जून 1868 को जन्मे इस आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक ने मानव रक्त में उपस्थित एग्ल्युटिनिन की मौजूदगी के आधार पर रक्तकणों का ए, बी और ओ समूह में वर्गीकरण किया था। उनकी इस शोध ने चिकित्सा विज्ञान में अत्यंत क्रांतिकारी योगदान दिया गत 14 जून को रक्तदान दिवस था। इस दौरान बहुत से लोगों ने रक्त दान किया भी हो
मृदुला सिन्हा केंद्रीय मंत्री पीयूषगोयल की माता चन्द्रकांता गोयल जी का पिछले दिनों निधन हो गया। तीन बार की विधायक चंद्रकांता जी की छवि बड़ी ही सहज, सरल और सहृदया थी। उन्होंने अपने कार्य और लोकप्रियता से यह सिद्ध किया कि राजनीति में सफल होने के लिए जो गुण गिनाए जाते हैंख् वह न होकर व्यक्ति को संस्कारित, संवेदनशील और जनता में सरल, सहज होना ही अतिआवश्यक होता है।भारतीय जनसंघ पार्टी से लेकर भाजपा का प्रादेशिक या राष्ट्रीय कार्यक्रम हो या राष्ट्र सेविका समिति का अथवा मुंबई के अन्य सामाजिक संस्थाओं
मेरठ में वसीम नाम के मुस्लिम युवक ने अपना नाम दिनेश कुमार रावत बताकर एक हिन्दू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया. उसने दिनेश कुमार रावत के नाम का नकली आधार कार्ड भी छपवा रखा था. उसने पीड़िता का दो वर्षों तक शारीरिक शोषण किया
इस कोरोना काल में भी चर्च कन्वर्जन के काम में लगा है। झारखंड स्थित खूंटी जिले के 20 से अधिक गांवों में कई लोगों को लालच देकर ईसाई बनाया गया। खूंटी जिले के गांव जाबरा में अपनी झोपड़ी के बाहर अपने बेटे मंगल मुंडा के साथ बैठी सुग्गी मुंडा। ईसाई मिशनरी ऐसे ही परिवारों को लालच से ईसाई बनाती हैं। ईसाई मिशनरी से जुड़े लोग इस वैश्विक महामारी के समय भी भोले—भाले लोगों को ईसाई बनाने में लगे हैं। ताजा मामला झारखंड के खूंटी जिले का है। खूंटी के कुछ लोगों ने बताया कि दिल्ली, मुम्बई, लुधियाना, गुर
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बदतर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की आपसी गुटबाजी का खामियाजा गरीबों और जरूरतमंदों को भुगतना पड़ रहा है। राज्य में कोरोना सहित दूसरी बिमारियां फैली हुई हैं, लेकिन सरकार मीडिया को नियंत्रित करने और अपना चेहरा चमकाने में जुटी है छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है, तब से यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गई है। दरअसल
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से लगी भारत—नेपाल सीमा के नोमेन्स लैंड पर जमे हैं कब्जे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से लगी नेपाल सीमा के नोमेन्स लैंड पर नेपाली नागरिकों द्वारा अतिक्रमण कर उस पर कब्जा जमाने का क्रम पिछले कई सालों से चल रहा है। दोनों देशों के सीमावर्ती जिलों के अधिकरियों की हर छह माह में होने वाली मीटिंग में भी यह मुदृदा उठता रहा है लेकिन पुनः सर्वे करने की बात कह कर इसे टाला जाता रहा है। ब्रह्मदेव मंडी का सीमा पिलर,जहां खड़े हैं प्रहरीउत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से लगी नेपाल सीमा के नोमेन्स
पश्यन्ति शुक्लाकोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में महिलाओं का योगदान पुरुषों से कम नहीं है। देशभर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलने वाले स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी करीब 2 लाख ग्रामीण महिलाएं मार्च मध्य से अब तक 10 करोड़ मास्क, 2 लाख से अधिक पीपीई किट बना चुकी हैं। कुछ महिलाएं तो अपनी सेहत की परवाह न करते हुए भी मदद का हाथ बढ़ा रही हैंपंजाब-बहार: 80 वर्ष की गुरदेव कौर की एक आंख कमजोर है, फिर भी जरूरतमंदों के लिए मास्क बनाती हैं, राज्य ग्रामीण आजीविका के तहत ‘जीविका दीदी’ मास्क बन
दिल्ली में ‘जमीन जिहाद’ मिलेनियम पार्क से निकलकर महरौली के संजय वन तक पहुंच गया है। लॉकडाउन के दौरान संजय वन में अनेक नई मजारें बन गई हैं। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि दिल्ली सरकार की शह पर दिल्ली वक्फ बोर्ड फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा कर रहा है संजय वन के अंदर ‘लॉकडाउन’ के दौरान बनी एक मजार पूरा भारत लॉकडाउन के कारण बंद है, ऐसे में कुछ कट्टरवादी देश के अनेक हिस्सों में ‘जमीन जिहाद’ यानी जमीन कब्जाने में लगे हैं। दिल्ली में जमीन जिहाद की जो नई घटना
पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण व कन्वर्जन के लिए कुख्यात पीर अब्दुल हक उर्फ मिट्ठू मियां ने एक नया खेल शुरू कर दिया है। अपनी छवि सुधारने के लिए इसने ऐसे व्यक्ति को ‘हायर’ किया है, जो कभी कन्वर्जन के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों में अग्रणी रहा है।पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण व कन्वर्जन के लिए कुख्यात पीर अब्दुल हक उर्फ मिट्ठू मियां ने एक नया खेल शुरू कर दिया है। अपनी छवि सुधारने के लिए इसने ऐसे व्यक्ति को ‘हायर’ किया है, जो कभी कन्वर्जन के खिलाफ आवाज बुलंद
देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरूरी है कि पहले गांवों को आत्मनिर्भर बनाया जाए। कोरोना संकट ने किसानों और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी खामियों को उजागर किया है। इन्हें दूर करने के साथ ही शहरों से बड़ी संख्या में पलायन कर अपने गांव लौटने वाले श्रमिकों को रोजगार मिले, इसके लिए भी ठोस योजना बनाने की जरूरत है लॉकडाउन के बावजूद हमारे मेहनती किसानों ने फसल उत्पादन में कमी नहीं आने दी कोविड-19 के कारण देश दो माह से लॉकडाउन है। लेकिन इस संकट में भी क
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ईद की नमाज पढ़ने को लेकर मुसलमानों में जमकर मारपीट हुई. कई लोग घायल हो गए. 11 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया. उधर, मुजफ्फरनगर जनपद में भारी संख्या में मुसलमान ईद की नमाज पढ़ने मस्जिद में पहुंचे. पुलिस को देखकर दीवार कूद कर भागे. 8 नामजद एवं 30 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
नेपाली गांव छिंगरु और तिंकुर जाने के लिए नेपाल दार्चुला प्रशासन ने भारत के धारचूला प्रशासन के साथ वार्ता कर झूला पुल खुलवाया है ताकि गर्मियों में वहां जाने वाले स्थानीय लोग वहां पहुंच सकें। यह खबर पिछले दिनों दोनों देशों के बीच उपजे तनाव में राहत और सुकून देने वाली है। एक तरफ नेपाल लीपूपास को लेकर विवाद पैदा कर रहा है वहीं दूसरी ओर नेपाल में सीमावर्ती नेपाली गांव छिंगरु और तिंकुर जाने के लिए नेपाल दार्चुला प्रशासन ने भारत के धारचूला प्रशासन के साथ वार्ता कर झूला पुल खुलवाया है ताकि गर्मियों में वहां जा
जयपुर के ग्रामीण इलाके में जीशान ने अपने तीन दोस्तों के साथ दस वर्ष की मानसिक रूप से अक्षम एवं दिव्यांग सगी बहन से दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर लाश फेंक दी
1947 के समय में मेवात में लगभग 30 प्रतिशत हिन्दू थे,जिले की आबादी लगभग 11 लाख थे लेकिन अब 2011 की जनसंख्या के अनुसार मात्र 15 प्रतिशत हिन्दू ही यहां रह गए हैं
संघ प्रचार पर नहीं, काम पर ज्यादा जोर देता है। संघ की कोशिश है कि कोरोना संकट में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचे
विहिप ने वक्फ बोर्ड के षड्यंत्रों का भंडाफोड़ करते हुए नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ मिलेनियम पार्क को घुसपैठ व कोरोना संक्रमण की मार से बाल—बाल बचाया विश्व हिंदू परिषद तथा स्थानीय गांव नंगली रजापुर के नागरिकों की सजगता से नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ मिलेनियम पार्क घुसपैठ व कोरोना संक्रमण की मार से बाल—बाल बचा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद ने न सिर्फ डीडीए के इस सुंदर उपवन पर लॉक डाउन की आड़ में किए गए अनाधिकृत कब्जे को रोका बल्कि कोविड-19 संक्रमित शवों को यहां लाकर दफनाने तथा उससे फैलने व
लॉकडाउन की वजह से जब मुसलमानों के सबसे पाक मजहबी स्थल खाना-ए-काबा बंद है और सउदी अरब हुकूमत ने ईद से लेकर अगले चार दिनों तक कफर्यू का ऐलान किया हुआ है तो भारतीय मुसलमान इस प्रयास में है कि कैसे मस्जिदों के दरवाजे खुलेें और वे ईद की नमाज के बहाने हजारों की संख्या में वहां उमड़कर अपने इलाके की अन्य आबादी के जीवन के लिए खतरा पैदा कर सकें जीवन की गतिशीलता बनाए रखने के लिए परिवर्तन आवश्यक है। भारतीय मुस्लिम समुदाय खुद को जिंदा कौम मानता है। इस संदर्भ में कई दलीलें भी होती हैं उसके पास। मगर वास्तव
कोरोना के इस संकटकाल में पुलिस के जवान अपनी जान को खतरे में डालकर समाज की सेवा कर रहे हैं। ऐसे में पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक, भोपाल की ओर से टोपे जिले के स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे इन योद्धा पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया। कोरोना के इस संकटकाल में पुलिस के जवान अपनी जान को खतरे में डालकर समाज की सेवा कर रहे हैं। ऐसे में पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक, भोपाल की ओर से टोपे जिले के स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे इन योद्धा पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया।
डॉ. राजेश कुमार दिल्ली और सूरत की दो घटनाओं ने बता दिया है कि सेवा करने के लिए न तो अमीर होना जरूरी है और न ही प्रचार की आवश्यकता है। सूरत में धनेश्वर जेना ने अपने बच्चे के नामांकन के लिए जो पैसा जोड़ा था, उसे आम आदमी के पेट भरने में लगा दिया है, वहीं दिल्ली में एक अधेड़ व्यक्ति चुपके से एक झोपड़ी में खाना पहुंचा रहा हैअपनी रसोई में खाना बनाने की तैयारी करते धनेश्वर जेना और उनके साथी मन से भी धनी हैं धनेश्वरकुछ समय पहले सूरत से सटे उपनगर उधना के पटेल नगर स्थित हेडगेवार बस्ती में ओडिशा से आए धन
पाकिस्तान में मजहबी कट्टरपंथियों का नया चेहरा बनकर उभर रहे पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी कश्मीर पर अनर्गल प्रलाप करके पाकिस्तानियों को बेवकूफ बना रहे हैं। हकीकत में वह जोकरगीरी कर रहे है पाकिस्तान में मजहबी कट्टरपंथियों का नया चेहरा बनकर उभरे तथा प्रधानमंत्री इमरान खान एवं सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के इशारे पर नाचने वाले पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करना महंगा पड़ गया। उनके अनर्गल प्रलाप पर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह एवं हरभजन सिंह ने उन्हें करारा जवाब दिया
सत्यवतीनन्दन कोरोना वैश्विक महामारी ने लोगों को असुरक्षा से भर दिया है। विभिन्न कार्यों से विदेशों में गये भारतीय भारत लौटने को बेताब हैं। उनकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने विश्व का सबसे बड़ा वतन वापसी का अभियान छेड़ा है वंदे भारत मिशन के अंतर्गत कुआलालम्पुर से कोच्चि आने वाली एयर इंडिया की उड़ान से देश लौट रहे भारतीय प्रसन्न मुद्रा में24 मार्च को जब कोरोना वायरस महामारी के कहर से भारत को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी ने 4 घंटे के नोटिस पर पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोष
जाकिर नाइक के दो चैनल—पीस टीवी और पीस टीवी उर्दू पर नफरत फैलाने वाले संदेश और आपत्तिजनक सामग्री का प्रसारण किया जा रहा था। ब्रिटिश मीडिया नियामक ऑफकॉम ने पीस टीवी उर्दू पर दो लाख और पीस टीवी पर एक लाख पाउंड का जुर्माना लगाया है। भगोड़ा जाकिर नाइक के चैनल पीस टीवी पर ब्रिटेन में 3 लाख पाउंड (लगभग 2.75 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। लंदन स्थित मीडिया नियामक ऑफकॉम ने प्रसारण नियमों के उल्लंघन के आरोप में पीस टीवी पर एक लाख पाउंड और पीस टीवी उर्दू पर दो लाख पाउंड का जुर्माना लगाया है।
ईद की नमाज के बहाने कांग्रेस मुसलमानों के सिर कोरोना संक्रमण के अनियंत्रित होने का ठिकरा फोड़ना चाहती है। देश का मुस्लिम वर्ग अभी तब्लीगी जमातियों के करतूतों से उबर भी नहीं पाया है, कांग्रेसियों ने सरकार पर मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ने की अनुमति देने के बहाने उन्हें एक नए बखेड़े में झोंकने की तैयारी कर ली है।ईद पर नमाज पढ़ने को लेकर कांग्रेस नेता इब्राहिम ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर छूट देने की मांग की थी के बहाने कांग्रेस मुसलमानों के सिर कोरोना संक्रमण के अनियंत्रित होने का ठिकरा फोड़न
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजीपुर और फर्रुखाबाद जनपदों से योजित की गई याचिकाओं को निस्तारित करते हुए यह निर्णय दिया कि मस्जिद में अजान तो दी जा सकती है मगर लाउड स्पीकर से अजान देना इस्लाम का हिस्सा नहीं है
पिछले दिनों डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति ने शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के 233 एस.टी.पी. कर्मियों को कोरोना महामारी के दौरान उनके सेवा कार्यों के लिए कोरोना योद्धा सम्मान देकर आभार जताया।पिछले दिनों डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति ने शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के 233 एस.टी.पी. कर्मियों को कोरोना महामारी के दौरान उनके सेवा कार्यों के लिए कोरोना योद्धा सम्मान देकर आभार जताया। आज पूरा विश्व कोराना महामारी से जूझ रहा है। भारत में भी लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में लोग तो घरों पर हैं, लेकिन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स में क
मध्य प्रदेश के इंदौर से गुजरने वाला कोई भी प्रवासी श्रमिक भूखा-प्यासा न रहे, किसी वस्तु का अभाव न रहे, इस हेतु इंदौर की सीमा पर राहगीरों की सेवा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती के कार्यकर्ता सतत लगे हुए हैंमध्य प्रदेश के इंदौर से गुजरने वाला कोई भी प्रवासी श्रमिक भूखा-प्यासा न रहे, किसी वस्तु का अभाव न रहे, इस हेतु इंदौर की सीमा पर राहगीरों के लिए राउ बायपास से प्रवेश करने से लेकर देवास की सीमा पर क्षिप्रा से बाहर जाने तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं की मदद से
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में टाटा मैजिक वाहन के चालक अनिल उर्फ़ बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ताबड़तोड़ फायरिंग के चलते रिंकेश, प्रदीप और रवि भी घायल हो गए
माधवीभिलाई के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉ. पूर्णिमा को आठ साल से कैंसर है। वे जानती हैं कि देश में इन दिनों डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है। इसलिए वह अपनी बीमारी भूलकर प्रतिदिन अस्पताल जाती हैं और वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करती हैं चौवन की उम्र में बच्चों जैसी खिल-खिलाती हंसी, मासूमियत ऐसी कि मानो किसी नादान से बात हो रही। ऐसी हैं डॉ. पूर्णिमा भगतकर। खुद पिछले आठ साल से कैंसर से जंग लड़ रही हैं, पर सरकारी अस्पताल में सेवा देकर कोरोना संकट की घड़ी में लोगों को मुस्कुराने की वजह दे रही
बिहार में हिन्दुओं पर बढ़ते जिहादी हमलों से क्षुब्ध विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) ने राज्य सरकार से मांग की है कि हिन्दुओं की सुरक्षा, उनकी शिकायतों पर कार्रवाई तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में बांग्लादेशी व रोहिंग्याई घुसपैठियों की देश विरोधी गतिविधियों पर अबिलम्ब अंकुश लगाया जाए। बिहार में हिन्दुओं पर बढ़ते जिहादी हमलों से क्षुब्ध विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) ने राज्य सरकार से मांग की है कि हिन्दुओं की सुरक्षा, उनकी शिकायतों पर कार्रवाई तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में बांग्लादेशी व रोहिंग्याई घुसपैठियों की द
लखनऊ ब्यूरो फरवरी माह में कफील के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी। 12 मई को रासुका की अवधि समाप्त हो रही थी। पर अब प्रदेश सरकार ने कफील के खिलाफ रासुका की अवधि तीन माह के लिए बढ़ा दी है। अब कफील को अगस्त तक जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा।डॉ. कफील को मुम्बई से उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने 30 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद कफील को उत्तर प्रदेश की मथुरा जेल में रखा गया था। जनपद न्यायालय से उसे जमानत मिल गई थी। उसी दौरान फरवरी माह में कफील के खिलाफ राष्ट्री
वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से प्रभावित है और भारत भी इसके प्रभाव से अछूता नहीं रहा. इस आपदा से उत्पन्न संकट से जहां विश्व के विकसित देश अत्यधिक हताहत हुए हैं वहीं भारत में इसका प्रभाव उतना नहीं है. जबकि भारत के समक्ष इस बीमारी से निपटने के लिए चुनौतियां बहुत हैं यदि मातृभूमि के निवासियों का मनोबल दृढ़ हो तो किसी भी युद्ध को जीता जा सकता है
संजीव कुमार बिहार स्थित किशनगंज के पोठिया थाना क्षेत्र के माखनपोखर गांव निवासी राजवंशी परिवार की 15 वर्षीय ज्योति (काल्पनिक नाम) की दहशतगर्दों ने सामूहिक दुष्कर्म के उपरांत हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माखनपोखर गांव से दो अभियुक्तों सरफराज आलम एवं मोहम्मद आजाद को गिरफ्तार कियाकुछ दिनों से बिहार के किशनगंज के वंचित समुदाय के लोगों पर जिस तरह हमले किये जा रहे हैं, उससे किशनगंज का हिन्दू समाज दहशत में आ गया है। किशनगंज के पोठिया थाना क्षेत्र के माखनपोखर गांव निवासी राजवंशी परिवार
अमेरिकी हिंदुओं के सहयोग से प. बंगाल में सिंहबाहिनी लगी है हिन्दुओं की पीड़ा हरने में, अब तक 72 हजार से अधिक के भोजन की व्यवस्था की
पाञ्चजन्य प्रतिनिधिगत दिनों महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो साधुओं और उनके चालक की हत्या हुई। इस संबंध में अनेक तरह की बातें की जाती हैं। आखिर सच क्या है, यह जानने के लिए अहमदनगर की संस्था ‘ह्यूमैन राइट्स एंड ड्यूटीज अवरनेस फाउंडेशन’ ने इस पर गहरा अध्ययन किया है। उस अध्ययन के कुछ अंशों को लेकर यह रिपोर्ट तैयार की गई हैगत दिनों महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो साधुओं और उनके चालक की हत्या हुई। इस संबंध में अनेक तरह की बातें की जाती हैं। आखिर सच क्या है, यह जानने के लिए अहमदनगर की संस्था R
सरकार लगातार कहती रही कि सामने आकर जांच कराएं. ऐसा करके वह समाज के हीरो बन सकते हैं. छिप करके वह खलनायक क्यों बन रहे हैं ? मगर तब्लीगी जमात के लोगों ने समाज में खलनायक की भूमिका चुनी
नमाज पढ़ने को लेकर दो गुटों में पथराव और फायरिंग, तीन गिरफ्तार
मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ आरती लाल चंदानी ने बताया कि “अस्पताल में तब्लीगी जमात के कोरोना मरीज इलाज के दौरान सहयोग नहीं कर रहे हैं. अपने हाथों में थूक कर रेलिंग और दीवारों पर चिपका रहे हैं. इसकी वजह से हर दो घंटे पर सेनिटाइज करना पड़ रहा है
लॉकडाउन में स्कूल में ठहरे मजदूरों ने बदल डाली स्कूल की सूरत
बहराइच: नमाज पढ़ने से रोकने पर पुलिस पर जानलेवा हमला, 23 गिरफ्तार
कोरोना महामारी में मां भारती की हर संतान की सेवा के संकल्प के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसकी सहयोगी संस्था सेवा भारती सेवा के कीर्तिमान स्थापित करने में जुटे हैं
प्रोफेसर पिछले दस वर्षों में कई देशों की यात्राएं कर चुका था। इन यात्राओं को देखते हुए पुलिस अब पुलिस मजहबी चंदे का विवरण खंगाल रही है
अलीगढ़ में मुसलमानों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया
देश भर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक कोराना महामारी के दौरान लोगों को राहत देने में जुटे हैं। इसमें से एक वर्ग ऐसा है जो समाज के साथ ही कोरोना योद्धाओं को भी कोई दिक्कत न हो, इसके लिए उनके भोजन आदि के प्रबंध में जुटे हैं
कोविड -19 से संपूर्ण विश्व प्रभावित है। स्थितियां कब तक सामान्य होंगी इसके संबंध में अभी कुछ भी स्पष्ट कह पाना मुश्किल है। ऐसी परिस्थितियों में भी संघ के स्वयंसेवक लगातार सेवाकार्यो में जुटे हुए हैं
देश के कोने—कोने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता हर तरह से राहत पहुंचाने में लगे हुए हैं। भोजन से लेकर राशन सामग्री तक और औषधि से लेकर प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करने तक उनकी सहभागिता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। दिल्ली के कई स्थानों पर संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग में प्रशासन का सहयोग करना, ऐसा ही उदाहरण है
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली स्थित हस्तसाल इलाके में मिज़ोरम के करीब 50 परिवारों के पास राशन नहीं था। संघ के स्वयंसेवकों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल उन तक मदद पहुंचाई। स्थानीय चर्च को जब इसकी जानकारी हुई तो पास्टर से संघ की इस सहायता के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया
आंखें बंद करो तो भीड़ से बचकर मौत से बचने की उस साधु की दौड़ नजर आती है जिसे बर्बरता से मार डाला गया। आतंकित, बेबस वृद्ध साधु खाकी के सहारे बाहर आता है। उस यकीन था पुलिसवाला उसे बचा लेगा लेकिन उसे भीड़ के हवाले कर दिया जाता है और भीड़ उसे बर्बरता से मार डालती है
टोंक जिले में स्थित उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के इलाके में यह घटना हुई। जिस क्षेत्र में पुलिस पर हमला किया गया वह कसाई मोहल्ला है
मुरादाबाद में जिस तरीके से एक डॉक्टर और ईएमटी स्टाफ पर पत्थरों से हमला किया गया, क्या वह लिंचिंग नहीं है क्योंकि लिंच होने का कॉपीराइट किसी एक कौम को थमा दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में बुधवार को मुरादाबाद जनपद में मेडिकल टीम पर हमला किया गया. घटना जनपद के नागफनी थाना के हाजी नेब की मस्जिद इलाके में हुई. दो दिन पहले एक कोरोना संक्रमित मरीज सरताज की मृत्यु हो गई थी. उसके बाद स्वास्थ्य टीम इस इलाके में जांच करने गई थी
चायनीज वायरस को परास्त करने के लिए ग्रामीणों में गजब की ललक दिख रही है। लोगों ने बिना किसी दबाव अपने-अपने गांवों को पूरी तरह बंद कर वायरस को हराने का संकल्प लिया है
महामारी के इस संकट में देश के मंदिर, मठ और आश्रम जन सामान्य की सेवा में लगे हैं। देश के प्राय: सभी बड़े मंदिरों ने महामारी से लड़ने के लिए सरकारी कोष में दान देकर अनुकरणीय कार्य किया है
कोरोना वायरस (COVID-19) से निपटने के लिए सामाजिक संगठन "एकल अभियान" युद्ध स्तर पर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. इस संगठन के समस्त आचार्य, स्वराज सेनानी, सेवाव्रती कार्यकर्ता, नगर संगठन, ग्राम संगठन से जुड़े हुए समस्त पदाधिकारी जनसेवा में लगे हुए हैं.
असम के विभिन्न इलाकों में संघ के कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर राहत अभियान में जुटे हुए हैं। इस दौरान वह रोजमर्रा काम करने वालों से लेकर पशु-पक्षियों तक की चिंता कर रहे हैं
मरकज कांड के बाद मूल असमिया मुसलमान तब्लीग जमात से न केवल आक्रोशित है बल्कि इससे जुड़े लोगों से दूरी बनाने लगा है। यही कारण है कि असम के कई इलाकों की मस्जिदों में इससे जुड़े लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है
चित्तौड़ प्रांत के स्वयंसेवकों द्वारा सेवा कार्यों के तहत प्रतिदिन भोजन पैकेट व राशन सामग्री वितरित की जा रही है। अभी तक विभिन्न स्थानों पर 24,671 परिवारों को राशन सामग्री की किट वितरित की गई है तथा जरूरतमंदों को 3,33,450 भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं
मलेशिया से जमातियों के साथ आए रोहिंग्या मुसलमान दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल की तरफ कूच कर गए। बंगाल आकर उन्होंने कोलकाता एवं आस-पास की मस्जिदों को ठिकाना बनाया। अब इस धड़पकड़ में 14 रोहिंग्या मुसलमान गिरफृत में आए हैं, जो कोलकाता मेडिकल कॉलेज के नजदीक स्थिति कोलोटोला मस्जिद में ठहरे थे
देश भर में सेवा भारती के कार्यकर्ता कोरोना महामारी के दौरान असहाय, गरीब तबके की मदद करने में जुटे हैं। कश्मीर भी इससे अछूता नहीं है
मोहम्मद साद का एक ऑडियो है जो उनकी जाहिलियत को दर्शाता है, वह कहता है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, 70 हजार फरिश्ते हमारे साथ हैं। अगर वे मुझे नहीं बचा सकते है, तो कौन बचाएगा
नई दिल्ली में लाॅकडाउन के कारण जरूरतमंदों, गरीबों तक सेवा पहुंचे, इसके लिए रा. स्व. संघ से जुड़े सेवाभावी संगठन हर संभव मदद कर रहे हैं। सेवा भारती की ओर से जहां हजारों लोगों को राशन पहुंचाया जा चुका है तो वहीं लाखों लोगों भोजन भी कराया जा रहा है
पश्चिम बंगाल के सभी जिले के लोगों को भोजन एवं अन्य जरूरतमंद चीजों के वितरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 2300 कार्यकर्ता सतत लगे हुए हैं। ऐसे में लॉक डाउन के दिन से अभी तक 40000 परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है
जिनका स्वागत ताली और थाली बजाकर किया जाना चाहिए था उनके ऊपर मुसलमान, जानलेवा हमले कर रहे हैं, डाक्टरों ने इसे मॉब लिंचिंग का प्रयास बताकर नई बहस छेड़ दी है
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तब्लीगी जमात में शामिल हुए मुसलमानों ने हद कर दी। जब एहतियात के तौर पर उनको अस्पताल के वार्ड में रखा गया तो वे वहां नंगे घूमने लगे, नर्सों के साथ अभद्रता की
देश की राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक फैलती अराजकता और कट्टरपंथियों का बनता केंद्र शुभ संकेत नहीं है। पहले सीएए के नाम पर दिल्ली को जलाया जाना, दंगे भड़काना, और अब निजामुद्दीन के मरकज से मुसलमानों द्वारा पूरे देश में कोरोना फैलाना खुफिया एजेंसियों सहित दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है
लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोकने पर मुसलमानों की भीड़ ने सहारनपुर में पुलिस पर लाठी-डंडो से हमला किया गया. वहीं रामपुर जनपद में लाक डाउन का पालन कराने पर एसडीएम पर पथराव किया
जमातियों के हमले में 6 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं उन्होंने जिला प्रशासन की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया
प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 21 दिन का लॉक डाउन करने के निर्णय को समाज पूरी सजगता से ले रहा है और हालात की गंभीरता को समझते हुए सहयोग करना अपना राष्ट्र धर्म मान रहा है
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील किए जाने के बाद भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं। बुलंदशहर के डिबाई में दो मस्जिदों में लोगों की भीड़ को मौलवी नमाज पढ़ा रहे थे
जामिया मिल्लिया इस्लामिया का सहायक प्राध्यापक अबरार अहमद एक ट्वीट करके दावा करता है कि उसने नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करने वाले 15 गैर मुस्लिम छात्रों को फेल कर दिया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद विवि प्रशासन ने उसे जांच पूरी होने तक उसे निलंबित कर दिया है
उज्जैन में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध- प्रदर्शन में शामिल होने वाली राबिया की कोरोना से मौत हो गई. इस प्रकरण के सामने आने पर कोरोना संक्रमण को लेकर लोग डरे हुए हैं.
पटना के कुर्जी स्थित मस्जिद से 12 संदिग्ध विदेशी पकड़े गये हैं। ये सारे विदेशी कुर्जी के गेट नं.-74 स्थित मस्जिद में छुपे थे। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस वहां पहुंची और उन्हें जांच के लिए अपने साथ लेकर गई
मौलाना, भोले - भाले लोगों को ठगने का कोई भी मौक़ा चूक नहीं रहे हैं. कभी संतान प्राप्ति का झांसा देकर महिलाओं का शोषण तो कभी दुआ - ताबीज से लोगों की बीमारी ठीक करने का झूठा दावा कर रहे हैं. लखनऊ का एक मौलाना , कोरोना वायरस से बचने के लिए 11 रूपये में ताबीज बेच रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है
डॉक्टरों से बताया कि उसको सामने गोली मारी गई जो उसके दिल के निचले हिस्से में लगी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ चुका था।
मुख्य ब्रजपुरी रोड भगीरथी विहार में ऑटोमोबाइल की वर्कशॉप और ऑटोपार्ट्स की दुकान करने वाले शेखर शर्मा की दुकान और वर्कशॉप को उन्हीं ने जला दिया जिनको उन्होंने औजार पकड़ना सिखाया था
मुख्य ब्रजपुरी रोड भगीरथी विहार में मेडिकल स्टोर चलाने वाले जितेंद्र शर्मा का कहना है कि उन्मादियों की भीड़ ने उनकी जिंदगी भर की कमाई को आग लगा दी। 22 साल से वह दुकान चला रहे थे, सभी से भाई चारा था लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ और समर्थन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दंगे के दौरान सरेराह फायरिंग करने और दिल्ली पुलिस के हवलदार दीपक दहिया पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है
शाहीन बाग की आड़ में शांति की डफली बजाई जाती रही। दो महीने तक जब उनकी मंशा पूरी नहीं हुई तो जाफराबाद में उनके चेहरों से नकाब उतर गए। दिल्ली जलनी शुरू हो गई। गोलियां, पत्थर, पेट्रोल बम चलाए गए। तीन दिन तक उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के लाखों लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। हालात देखकर लग रहा था जैस हम देश की राजधानी में नहीं, बल्कि आतंकवाद से ग्रस्त सीरिया में रहते हैं
यमुना विहार इलाके से भाजपा पार्षद प्रमोद गुप्ता जहां मुस्लिम परिवार की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए दंगाइयों के आगे खड़े हो गए तो वहीं आप के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से उन्मादियों ने जमकर आगजनी की